ओवरकोट-लैब Newsletter

Share this post

सी-सी के क़िस्से

overcoat10.substack.com

सी-सी के क़िस्से

Akshat
Dec 19, 2021
3
1
Share this post

सी-सी के क़िस्से

overcoat10.substack.com

गुलदस्ते में फूल अब भी ज़िंदा थे, सी-सी की कजरी आँखों में नारंगी और पीले चमकते दिखे, 

एक पल के लिए उसे लगा उसके पीछे साँप हैं, फिर समझ आया उसकी ही पूँछ थी, सी-सी हर तीन मिनट में भूल जाती है की उसकी पूँछ है या फिर उसे हर तीन मिनट में याद आता है  कि अरे! मेरी पूँछ भी है । एक अजीब सी जानी पहचानी महक उसे बार बार गुलदस्ते की ओर धकेलती, और उसका मन करता की वो अपनी इस गम्भीर curiosity को मिटाने के बाद इस गुलदस्ते को नीचे धकेल दे, पर एक पुराना पीला कप फोड़ने पर रेखा ने उसे पिछली बार खाना नहीं दिया था 

और डाँटा भी था

रेखा जब भी सीसी को डाँटती थी तो इंग्लिश बोलने लगती थी, कल रात भी जब ऑफ़िस से कोई घर आया था तो उस से रेखा शराब पीते हुए इंग्लिश में बात कर रही थी, पर डाँट नहीं रही थी। सी-सी को समझ आया कि ग़ुस्सा होने के अलावा शराब पीने के बाद भी रेखा इंग्लिश में बात करती है!

महक को सूंघते हुए सीसी  जब फूलों के पास पहुँची तो अचानक रेखा ने गुलदस्ते को उठाकर बुक शेल्फ के उपर रख दिया, और घूर कर सी-सी की ओर देखा “how many times have I told you to not do it? someday I will throw you out! do you want to be a homeless cat!”

पर घर के भीतर सी-सी के लिए किसी भी ऊँचाई पड़ चढ़ना बस एक छोटा सा खेल था।  

अचानक जब रेखा ने उसे अपनी गोद में उठाया और प्यार से उसकी नाक पर अपनी नाक रगड़ने लगी तो सी-सी  को याद आया की जो महक गुलदस्ते से आ रही थी वही रेखा के बालों से भी आ रही थी 

सी-सी ने अपनी नाक सिकोड़ ली!

क्या  रेखा के बालों में फूल उगते हैं? 

या किसी के दिए हुए फूलों को रेखा ने बालों में लगाया है ?

रेखा बार बार सी-सी को गोद में उठा कर उसके कानों के साथ खेल रही थी 

सी सी को अब नींद आने लगी 

घंटी बजी थी सी- सी जानना चाहती थी की क्या रेखा के ऑफ़िस का दोस्त और गुलदस्ते लेकर घर आया है पर अब वो नींद के आगे बेबस थी।

1
Share this post

सी-सी के क़िस्से

overcoat10.substack.com
1 Comment
रंगपहाड़ी
Dec 19, 2021

हमेशा की तरह अक्षत ने अपनी जिज्ञासा को खूबसूरत शब्दों में पिरोया है। 🙌☘️

Expand full comment
Reply
TopNewCommunity

No posts

Ready for more?

© 2023 Akshat
Privacy ∙ Terms ∙ Collection notice
Start WritingGet the app
Substack is the home for great writing